WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250705 WA0041

मालदा, 05 जुलाई 2025:भारत सरकार के “सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाएं” उपलब्ध कराने के संकल्प के तहत आज पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक नया प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK) प्रारंभ किया गया।

इस केंद्र का उद्घाटन रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी, भागलपुर के अन्य रेलवे अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि करना है, बल्कि किफायती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुँचाना भी है। उद्घाटन के तुरंत बाद ही बड़ी संख्या में लाभार्थी केंद्र से सेवाएं लेते देखे गए।

गौरतलब है कि जनऔषधि योजना, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित की जा रही है, जिसके तहत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऐसे केंद्रों की स्थापना से न केवल यात्रियों बल्कि स्थानीय समुदाय को भी इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

मालदा मंडल ने राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य अभियानों को समर्थन देने और रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें