
‘पुलिस वसूली में लगी है, अपराधियों को पकड़ने का समय नहीं’ – खेमका परिवार का आरोप
पटना, 5 जुलाई 2025:राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद राज्य भर में आक्रोश की लहर है। शुक्रवार की रात 11:30 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक स्थित उनके आवास के सामने स्कूटी सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हुआ है, जिसमें अपराधी गोली मारने के बाद आराम से फरार होते दिखे।
शंकर खेमका का सरकार पर सीधा हमला
मृतक के छोटे भाई शंकर खेमका ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा:
“जो लोग लालू यादव के शासन को जंगलराज कहते हैं, आज उससे भी बड़ा जंगलराज बिहार में चल रहा है। यह एक ऑर्गेनाइज क्राइम है। हर चीज में ब्लैक मार्केटिंग और लूट मची हुई है।”
शंकर खेमका ने पुलिस पर वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा:
“गांधी मैदान थाना हो या कोई और, सभी थाने वसूली में लगे हैं। ट्रक पास कराना, झोला चेक करना आता है, लेकिन अपराधी को पकड़ने का समय नहीं है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनके भतीजे गुंजन खेमका की भी 2018 में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी, और अब उनके बड़े भाई की हत्या हो गई है। उन्होंने पूछा, “क्या व्यवसायियों की कोई सुरक्षा नहीं है?”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि हत्या की साजिश जेल से रची गई थी।
विपक्ष का सरकार पर हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने खेमका परिवार से मुलाकात के बाद कहा:
“जब राजधानी में ऐसा हो रहा है, तो बाकी राज्य की स्थिति क्या होगी? यह सरकार पूरी तरह फेल है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।”
उन्होंने मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की भी मांग की।
व्यापारी वर्ग में दहशत
राजधानी के व्यवसायी वर्ग में भारी दहशत का माहौल है। राजेंद्र नगर स्थित मगध अस्पताल के मालिक रहे खेमका की हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि क्या सरकार इस वारदात के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पाती है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।