20250705 165753
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 5 जुलाई 2025:राजधानी पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद राज्यभर में सनसनी फैल गई है। एक ओर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। खेमका की हत्या के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।

पुलिस महकमे में हड़कंप, बेउर जेल में छापेमारी

हत्या की सूचना मिलते ही पटना के एसएसपी और आईजी जितेंद्र राणा ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मामले में एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद जांच की दिशा बेउर जेल की ओर मुड़ गई है। आईजी के नेतृत्व में शनिवार को बेउर जेल में छापेमारी की गई। सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड की साजिश जेल से रची गई हो सकती है। इसी आशंका के तहत जेल के सभी सेल की गहन तलाशी ली गई।

मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक, राज्यपाल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को लेकर उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई, जिसमें डीजीपी समेत तमाम वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं, राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान ने इस हत्याकांड पर गहरा दुःख जताते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डिप्टी सीएम ने जताया परिजनों से संवेदना

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत दुखद घटना है। अपराधियों की पहचान हो चुकी है, और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने घटना स्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस की देरी को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कल होगा अंतिम संस्कार, बेटी के आने का इंतजार

परिजनों ने बताया कि गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार रविवार को उनकी बेटी के लंदन से आने के बाद किया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी, जिसकी जांच आज तक अनसुलझी है। अब इसी परिवार पर एक और दुखद हमला हुआ है।