Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Bhagalpur railway station scaled

भागलपुर। स्टेशन के दो एवं तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रिटायर हो चुके कर्मचारी व अधिकारी की मदद ली जा रही है। इसके लिए पहले भी सर्वे हुआ है और उस सर्वे के मुख्य बिंदुओं को भी देखा जाएगा। इसके बाद डिवीजन मुख्यालय को रिपोर्ट दी जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा।

डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने इस बारे में यहां के अधिकारियों से बात की। स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि पहले भी सर्वे हुआ और रिपोर्ट तैयार की गई थी। लेकिन काम को मंजूरी नहीं मिली। इस पर डीआरएम ने फिर से सर्वे कर पूरी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया है। नए सर्वे में रिटायर हो चुके पीडब्ल्यूआई के अधिकारियों को भी शामिल करने की बात आ रही है। जिससे हकीकत में प्लेटफॉर्म बढ़ने की संभावित और सही रिपोर्ट तैयार की जा सके। पीडब्ल्युआई, सिग्नल, आईओडब्ल्यूओ व इलेक्ट्रिक के अधिकारियों को शामिल कर सर्वे होगा। रविवार को सर्वे होना था लेकिन हो नहीं पाया। सोमवार को सर्वे की बात हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को टेकानी और सबौर में ब्लाक लिया गया था। जिस कारण सब व्यस्त रहे। पहले भी भागलपुर के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने को लेकर सर्वे हो चुका है। प्लेटफॉर्म-1 की पटरी को शिफ्ट कर सीधी ले जाने की रिपोर्ट बनी थी। इससे करीब 7 मीटर की जगह मिलेगी। प्लेटफॉर्म 2 और 3 की लाइन भी 7 मीटर जगह मिलने पर बढ़ाया जा सकता है।

पहले भी हुआ था निरीक्षण

भागलपुर स्टेशन में छह प्लेटफॉर्म हैं। जिनमें से तीन प्लेटफॉर्म की लंबाई छोटी है। अकसर लंबी ट्रेनों जैसे फरक्का व गोड्डा-आनंदविहार एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 2 व तीन पर लिया जाता है। लंबाई में छोटे इन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने से पीछे की दो से तीन बोगियां रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो जाती हैं। मजबूरी में यात्री ट्रैक पर उतर कर प्लेटफॉर्म तक जाते हैं। एरिया आफिसर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के लिए चीफ यार्ड मास्टर प्रवीण कुमार सिन्हा के साथ विभागों के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्लेटफॉर्म छोटा होने से यात्रियों को समस्या होती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें