WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251012 122154

भागलपुर, 31 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। सभी प्रेक्षक अब भागलपुर पहुंच चुके हैं और जिला अतिथि गृह में आवास ग्रहण कर चुके हैं।

हर विधानसभा के लिए अलग प्रेक्षक
भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों — बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर — के लिए अलग-अलग प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

  • बिहपुर (152) के लिए उमेश नारायण पांडे (भाप्रसे) नियुक्त हैं। वे जिला अतिथि गृह के नए भवन के कमरा संख्या 07 में आवासित हैं। संपर्क: दूरभाष 0641-2422084, मोबाइल 8986548603।
  • गोपालपुर (153) के लिए संजय कुमार खत्री (भाप्रसे) प्रेक्षक हैं। वे कमरा संख्या 03 (नया भवन) में ठहरे हैं। संपर्क: 0641-2422086, मोबाइल 9471854463।
  • पीरपैंती (154) के लिए आर. लीली (भाप्रसे) को नियुक्त किया गया है। वे पुराने भवन के कमरा संख्या 04 में रह रही हैं। संपर्क: 0641-2422080, मोबाइल 9471285441।
  • कहलगांव (155) के लिए पंकज (भाप्रसे) को जिम्मेदारी दी गई है। वे पुराने भवन (गंगा विंग) के कमरा संख्या 08 में आवासित हैं। संपर्क: 0641-2422090, मोबाइल 9430854465।
  • भागलपुर (156) के लिए अनिल मेश्राम (भाप्रसे) प्रेक्षक हैं। वे नए भवन के कमरा संख्या 05 में रह रहे हैं। संपर्क: 0641-2422091, मोबाइल 9470668544।
  • सुल्तानगंज (157) के लिए जगदीश सोनकर नियुक्त हैं। वे नए भवन के कमरा संख्या 02 में आवासित हैं। संपर्क: 0641-2422082, मोबाइल 8986543539।
  • नाथनगर (158) के लिए अबू तैयांग (भाप्रसे) को सामान्य प्रेक्षक बनाया गया है। वे नया भवन, कमरा संख्या 01 में रह रहे हैं। संपर्क: 0641-2422083, मोबाइल 8986923270।

पुलिस और व्यय प्रेक्षक भी तैनात
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पुलिस प्रेक्षक अमित शर्मा (भापुसे) को जिम्मेदारी दी गई है। वे जिला अतिथि गृह के यमुना विंग (पुराना भवन) के कमरा संख्या 03 में ठहरे हैं। संपर्क: 0641-2422081, मोबाइल 9470854434।

वहीं, व्यय प्रेक्षक के तौर पर —

  • बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर के लिए अजय धोके (आईआरएस) नियुक्त किए गए हैं (कमरा संख्या 08, नया भवन)। संपर्क: 0641-2422088, मोबाइल 8986497144।
  • कहलगांव और सुल्तानगंज के लिए अभिनव डूडी (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक हैं। संपर्क: 0641-2422089, मोबाइल 8986550743।

जनता और प्रत्याशी कर सकेंगे सीधे संपर्क
सभी प्रेक्षकगण से प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक संपर्क स्थापित किया जा सकता है। साथ ही किसी भी निर्वाचन संबंधी पत्राचार के लिए ईमेल आईडी — observercellbgp@gmail.com जारी की गई है।

प्रशासन ने कहा — पारदर्शिता सर्वोपरि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से प्रेक्षकों की नियुक्ति से मतदान की प्रक्रिया में पारदर्शिता और निगरानी और अधिक मजबूत होगी। सभी प्रेक्षक मतदान केंद्रों, व्यय की निगरानी और आदर्श आचार संहिता के पालन की लगातार समीक्षा करेंगे।

संक्षेप में:
भागलपुर में अब निर्वाचन आयोग की निगरानी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। जिले में तैनात प्रेक्षक लगातार फील्ड विजिट करेंगे ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें