WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0121

भागलपुर, 31 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी वरीय अधिकारी और संबंधित कोषांगों के प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान हर बूथ पर न्यूनतम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत उन क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए जहाँ पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा था।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मतदाताओं और वर्गों की पहचान की जाए जिन्होंने पिछले चुनाव में मतदान नहीं किया था, और उन्हें इस बार मतदान के लिए प्रेरित किया जाए।

बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाता पर्ची का वितरण कार्य जारी है, जिसमें अब तक 11 लाख पर्चियाँ शेष हैं। साथ ही, चार लाख वोटर गाइड पुस्तिकाएँ प्राप्त हो चुकी हैं जिन्हें प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है।

डॉ. चौधरी ने निर्देश दिया कि 2 नवंबर तक वोटर इनफॉर्मेशन स्लिप और वोटर गाइड का वितरण हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ (असिस्टेंट मैनेजमेंट फैसिलिटी) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए ईवीएम संचालन, फॉर्म भरने की प्रक्रिया और रिसीविंग सेंटर पर जमा करने की प्रक्रिया पर आधारित संक्षिप्त वीडियो तैयार किए जाएँ ताकि मतदान दिवस पर किसी तरह की कठिनाई न हो।

बैठक के दौरान सामग्री कोषांग, अभ्यर्थी व्यय कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह और मतगणना कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जितिन कुमार सहित सभी संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें