WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0125

भागलपुर, 31 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है। 154-पीरपैंती (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।

गांव-गांव रैली, रंगोली और शपथ कार्यक्रम
पीरपैंती प्रखंड के सभी ग्राम संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैलियां, संगोष्ठियां और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां शामिल होकर 11 नवंबर को मतदान में हिस्सा लेने की शपथ ले रही हैं।

मतदान भी है एक महापर्व — दीदियों का संदेश
कार्यक्रमों के दौरान जीविका दीदियों ने ग्रामीणों को संदेश दिया कि “लोक आस्था के महापर्व छठ की तरह चुनाव भी एक महापर्व है। इसमें भाग लेकर हम अपने गांव, समाज और राज्य के विकास में योगदान देते हैं।” उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है और हर मतदाता की भागीदारी राज्य के भविष्य को तय करती है।

महिलाओं और प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा जागरूक
संगोष्ठियों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम की जांच और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही दीपावली और छठ पर्व पर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की जा रही है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत चल रहा अभियान
जिला प्रशासन की ओर से स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों और संगठनों द्वारा अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य है — हर पात्र मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना और चुनाव प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना।

संक्षेप में:
पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में जीविका दीदियां लोकतंत्र की मिसाल बन रही हैं। उनका संदेश साफ है —
“चुनाव भी है एक महापर्व, इसमें भाग लेकर राज्य और समाज के विकास में दें अपना योगदान।”

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें