WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0083 scaled

बिहारशरीफ, 1 नवंबर 2025।जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने शनिवार को नालंदा जिले में भव्य रोड शो कर चुनाव प्रचार को नया मोड़ दिया। राजगीर, हिलसा, नालंदा, बिहारशरीफ और अस्थावां विधानसभा क्षेत्रों में हुए इस रोड शो के दौरान PK का जगह-जगह फूल-मालाओं और जेसीबी से पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

रोड शो की शुरुआत राजगीर के कलाली मोड़ से हुई, जो सिलाव बाइपास, नेपुरा मोड़ होते हुए नालंदा मोड़ तक पहुंचा। इसके बाद उन्होंने बेन बाजार, हिलसा, नूरसराय और बिहारशरीफ में जनसंवाद किया। बिहारशरीफ में देवीसराय मोड़ से क्लॉक टावर, अतवारी बाजार होते हुए सोहसराय मोड़ तक रोड शो निकाला गया, जहां स्थानीय उम्मीदवार दिनेश कुमार के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।


नीतीश सरकार पर हमला — ‘अधिकारियों का जंगलराज’

पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि,

“लालू यादव के जिस जंगलराज को हटाकर नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, अब वही माहौल फिर लौट आया है। फर्क बस इतना है कि अब अपराधियों की जगह अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है।”

PK ने कहा कि आज बिहार में प्रशासनिक मनमानी बढ़ गई है और जनता की सुनवाई घटती जा रही है। उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल सत्ता में रहने के बाद भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है, जो खुद में उनका रिपोर्ट कार्ड है।


‘अब घोषणा नहीं, हिसाब देने का वक्त’

NDA के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा,

“यह समय अब घोषणाओं का नहीं बल्कि बीते 20 साल के शासन का हिसाब देने का है। जब 2005 में नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली थी तब भी बिहार पिछड़ा था, और आज भी वही स्थिति है। यह साफ बताता है कि वादों के बजाय नतीजों पर सवाल उठाने का वक्त आ गया है।”


‘भ्रष्टाचार बढ़ा, नालंदा का नाम बदनाम’

PK ने यह भी कहा कि नालंदा में विकास तो हुआ है, लेकिन विभागीय भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा है।

“नीतीश कुमार की उम्र और नाम का फायदा उठाकर कुछ लोग जनता को लूटने में लगे हैं। लेकिन अब नीतीश सरकार से डरकर लालू यादव को वोट देने की जरूरत नहीं है। जन सुराज जनता का विकल्प है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जाति और डर की राजनीति से ऊपर उठकर अच्छे उम्मीदवारों को चुनें।


जन सुराज उम्मीदवारों की मौजूदगी

रोड शो के दौरान राजगीर के उम्मीदवार सत्येंद्र पासवान, हिलसा के उमेश वर्मा, नालंदा की कुमारी पूनम सिन्हा, बिहारशरीफ के दिनेश कुमार और अस्थावां की लता सिन्हा मौजूद रहीं। समर्थकों ने जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया और जेसीबी से पुष्पवर्षा कर उत्साह का माहौल बनाया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें