बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर परिवार के एक सदस्य को 20 महीने के भीतर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव के इस ऐलान पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव या तो मूर्ख हैं या फिर पूरे बिहार को मूर्ख बना रहे हैं। हर घर सरकारी नौकरी देने का वादा पूरी तरह असंभव है।”
प्रशांत किशोर ने कहा कि “बिहार में फिलहाल सिर्फ 26 लाख सरकारी नौकरियां हैं। तेजस्वी यादव हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जबकि बिहार में लगभग सवा तीन करोड़ परिवार हैं। ऐसे में इतने लोगों को नौकरी देना व्यावहारिक रूप से असंभव है।”
उन्होंने आगे कहा, “या तो तेजस्वी यादव को सरकारी ढांचे का ज्ञान नहीं है, या फिर वे बिहार की जनता से झूठ बोल रहे हैं। इस धरती पर उनसे बड़ा झूठ बोलने वाला कोई नेता नहीं है।”
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के घोषणा पत्र को अवास्तविक और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार को नौकरी नहीं, रोजगार की नीतियों की जरूरत है।