WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 09 22 30 57 115 com.whatsapp edit

जाहानाबाद, 09 अक्टूबर 2025: बिहार के जहानाबाद जिले में काको अंचल के एक डेटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार को जमीन दाखिल-खारिज के एवज में घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को निगरानी विभाग ने अंजाम दिया।

निगरानी विभाग के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि खालिसपुर गांव के निवासी नीतीश कुमार ने अपनी जमीन का दाखिल-खारिज कराने के लिए काको अंचल का रुख किया था। इस दौरान, डेटा एंट्री ऑपरेटर ने घूस के रूप में 15,000 रुपए की मांग की।

जब नीतीश कुमार ने यह राशि देने से इंकार किया, तो उन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई। आज विभाग की टीम ने रंगे हाथ 3,000 रुपए लेते हुए सतीश कुमार को गिरफ्तार किया।

निगरानी विभाग की टीम ने आरोपी को पटना भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जमीन दाखिल-खारिज के एवज में उन्हें 15,000 रुपए की मांग की गई थी और इस कारण उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।

इस गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक हित और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें