मोकामा – मोकामा की राजनीति में इस बार जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। हाल ही में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अनंत सिंह ने दावा किया था कि “विपक्ष की जमानत जब्त हो जाएगी और जनता उनके साथ है।” उन्होंने अपनी जीत को तय बताया था।
इसके जवाब में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मोकामा पहुंचे और रोड शो किया। खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने अपना रथ छोड़कर घोड़े की सवारी की। समर्थकों ने इसे अनंत सिंह के खिलाफ सीधी चुनौती और चेतावनी के रूप में देखा।
तेजस्वी का दावा – “पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत”
तेजस्वी यादव ने कहा – “न सिर्फ मोकामा, बल्कि पूरे बिहार में महागठबंधन की जीत तय है। यहां जनता ने पहले भी राजद को चुना है और आगे भी राजद का ही विधायक होगा। जनता जाग चुकी है और मौजूदा सत्ता से निजात चाहती है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने पहले भी हॉर्स राइडिंग की है, इसलिए घोड़े की सवारी उनके लिए मुश्किल नहीं।
“मोकामा इलाके में तो वैसे भी ज्यादातर लोग घोड़े पर ही चलते हैं, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।”
उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार
मोकामा सीट पर महागठबंधन से उम्मीदवार को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है।
- सूत्रों का कहना है कि रालोजपा के दिग्गज सूरजभान सिंह का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है।
- हालांकि, राजद अंतिम समय में कोई चौंकाने वाला निर्णय ले सकती है। इसमें सूरजभान की सहमति से उनके परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
- वहीं, चर्चा यह भी है कि भाजपा से जुड़े रहे बाहुबली ललन सिंह को भी राजद में शामिल कर टिकट दिया जा सकता है।
- कार्तिक मास्टर का नाम भी इस समीकरण में अहम माना जा रहा है।
मुकाबला दिलचस्प होने के आसार
अनंत सिंह के दावों और तेजस्वी यादव की आक्रामक रणनीति के बीच मोकामा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होता दिख रहा है। अब सबकी नजरें महागठबंधन के उम्मीदवार चयन पर टिकी हैं, जो चुनावी समीकरण को पूरी तरह बदल सकता है।


