
भागलपुर।बाखरपुर थाना क्षेत्र में गंगा नदी से मिले युवक और महिला के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या और शव को गंगा में भसाने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी रंजिश की वजह सामने आई है।
ऐसे हुआ था खुलासा
दिनांक 13 जून 2025 को भवानीपुर ओपी, जिला कटिहार थाना क्षेत्र के गंगा नदी में एक युवक और महिला का शव पानी में उतराते हुए मिला था। मृतकों की पहचान
- बंटी कुमार सिंह, पिता बमशंकर सिंह, साकिन- परशुरामपुर, थाना पीरपैंती, जिला भागलपुर
- उमा देवी, पति भिखारी सिंह, साकिन- बाखरपुर, थाना बाखरपुर के रूप में हुई थी।
घटना का कारण और घटनाक्रम
जांच में सामने आया कि भिखारी सिंह ने मामूली पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी उमा देवी की हत्या कर दी। इसके बाद अपने सहयोगियों धर्मराज सिंह, बंटी सिंह, राजेश यादव उर्फ लंगड़ा और अन्य के साथ मिलकर शव को गंगा में भसाने की साजिश रची। शव को नाव से गंगा में ले जाने के क्रम में नाव डूब गई, जिससे बंटी सिंह की भी मौके पर मौत हो गई।
इस मामले में बाखरपुर थाना कांड संख्या- 40/25, दिनांक 13.06.2025, धारा-103(1)/238/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
चार अभियुक्त गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन बरामद
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त भिखारी सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- भिखारी सिंह, पिता भरत सिंह, साकिन- बाखरपुर
- धर्मराज सिंह, पिता श्रीराम सिंह, साकिन- चौखंडी, थाना पीरपैंती
- राजेश यादव उर्फ लंगड़ा, पिता गिरजानन्द सिंह, साकिन- मोहनपुर गोविंदपुर
- लालबिहारी यादव उर्फ लालू, पिता स्व. रामनाथ यादव, साकिन- रामनगर, थाना पीरपैंती
अपराधिक इतिहास भी उजागर
मुख्य आरोपी भिखारी सिंह के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर बाखरपुर, मनिहारी और पीरपैंती थानों में हत्या, मारपीट, अवैध गतिविधियों से जुड़े कुल 7 मामलों में आरोप पत्र समर्पित हो चुके हैं।
छापेमारी टीम
गिरफ्तारी में कहलगांव डीएसपी-2, पीरपैंती व बाखरपुर थानाध्यक्ष, QRT व ALTF टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस का दावा है कि पूरे मामले का जल्द ही शेष खुलासा कर लिया जाएगा।