पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 नवंबर (रविवार) को राजधानी पटना में एक बार फिर भव्य रोड शो करने जा रहे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं रहेंगे।
प्रधानमंत्री आज दिन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे — दो-आरा और नवादा में, इसके बाद शाम को पटना में रोड शो करेंगे।
लगातार दूसरा रोड शो, नीतीश कुमार फिर अनुपस्थित
यह प्रधानमंत्री मोदी का पटना में लगातार दूसरा रोड शो होगा। इससे पहले सिंदूर ऑपरेशन के बाद उन्होंने राजधानी में रोड शो किया था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे।
अब एक बार फिर, इस दूसरे रोड शो में भी नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी को लेकर सियासी चर्चा तेज है।
नीतीश कुमार व्यस्त रहेंगे चुनावी सभाओं में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने चुनावी प्रचार अभियान में व्यस्त रहेंगे।
जदयू एमएलसी संजय गांधी ने बताया कि सीएम आज तारापुर, साहेब कमाल, महेशी (सहरसा) और मधेपुरा के आलमनगर में जनसभाएं करेंगे।
रात में वे मधेपुरा में ही विश्राम करेंगे।
शाम 5 बजे से शुरू होगा पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होगा।
यह यात्रा पटना के दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मार्ग पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
सड़क मार्ग दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक आमजनों के लिए बंद रहेगा।
प्रशासन ने पूरे इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है।
पटना जिले की सभी सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत 6 नवंबर को पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
एनडीए के लिए यह चरण बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछली बार 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को केवल 5 सीटों पर जीत मिली थी।
बीजेपी ने बदले कई उम्मीदवार, पटना पर फोकस
इस बार बीजेपी ने पटना जिले में कई उम्मीदवार बदले हैं और पार्टी ने पूरा जोर पीएम मोदी के रोड शो के जरिए माहौल बनाने में लगाया है।
लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई थी, इसलिए इस बार पार्टी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री के रोड शो से एनडीए के पक्ष में मजबूत संदेश जाएगा, खासकर पटना और उसके आसपास के जिलों में।
लोकसभा चुनाव में रोड शो में साथ थे नीतीश
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 12 मई को पटना में हुए रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे।
लेकिन इस बार वह अपने अलग चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और पटना रोड शो में शामिल नहीं होंगे।