WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
anant

पटना। मोकामा में जनसुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है —

सत्यमेव जयते !! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है !! अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी।


देर रात एसएसपी पहुंचे अनंत सिंह के घर

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात करीब पौने एक बजे पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मोकामा के बाढ़ कारगिल बाजार स्थित अनंत सिंह के आवास पर पहुंचे। थोड़ी देर की बातचीत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अनंत सिंह ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद गिरफ्तारी का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल से जुटाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई है,” उन्होंने कहा।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुछ और लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।


समर्थकों ने कहा — ‘अनंत सिंह बेगुनाह हैं’

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस कार्रवाई को “राजनीतिक” बताया।

विधायक जी ने कानून का सम्मान करते हुए गिरफ्तारी दी है। वे पूरी तरह बेगुनाह हैं। जहां तक चुनाव की बात है, मोकामा की जनता ही चुनाव लड़ती है। हमेशा की तरह इस बार भी जनता न्याय करेगी,” समर्थकों ने कहा।


तेजस्वी यादव का हमला — ‘यह तो होना ही था’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा —

“यह तो होना ही था। जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया, यह कार्रवाई तय थी। लेकिन बिहार में आज हालत यह है कि हर दिन गोली चल रही है। आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या हो जाती है, और प्रधानमंत्री जी को यह सब नहीं दिखता।”

तेजस्वी ने दावा किया कि

14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, 18 नवंबर को शपथ होगी और 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल में होंगे।
उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “11 साल में एक नौकरी नहीं दी और अब एक करोड़ नौकरी देने की बात कर रहे हैं — यह महज जुमला है।


जदयू का जवाब — ‘सरकार ने कार्रवाई कर दिखाई’

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई कर दी है, जिससे यह साबित होता है कि एनडीए सरकार कानून के प्रति प्रतिबद्ध है।

“सरकार पक्षपात नहीं करती। लेकिन तेजस्वी यादव चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे थे। अब सवाल उन्हीं पर है। रीतलाल यादव को महिमा मंडित करते हैं जबकि एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि राजद ने अपराधियों को टिकट दिया है,” उन्होंने कहा।

नीरज कुमार ने आगे कहा —

बिहार की जनता जानती है, महिलाएं जानती हैं कि नीतीश कुमार हैं तो हम महफूज हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें