WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
PhotoCollage 20230807 125403491 scaled

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम सेंट्रल जेल परिसर में किया गया।टीम सदस्यों व जेल प्रशासन द्वारा दर्जनों अमरूद,जामुन,आंवला,अशोक इत्यादि पौधो को लगाया गया।

संस्थापक कुश मिश्रा ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रत्येक रविवार पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएगी जिसमें आप तमाम शहरवासियो से भी जुड़कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते जिससे कि पर्यावरण को मिलकर बचाया जा सके।

इस मुहिम में अध्यक्ष नितेश पांडे,सचिव रवि बसाक,उपाध्यक्ष रिशान्त,साक्षी पांडे,जेल सुपरीटेंडेंट युसूफ रिजवान,डिप्टी सुपरिटेंडेंट अशोक सिंह,रोशन,विभाष राय,संयुक सचिव लव,कॉर्डिनेटर अभिषेक गोस्वामी,सोहन सोलंकी,अरिजित घोष,आकाश,सुजीत झा,रुद्र,समुज्जुअल आदि ने हिस्सा लिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें