20250521 175754
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। बिहार सरकार पुलिस टीम पर हमले के मामलों में अब सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडा गांव में मंगलवार को पुलिस ने फरार चल रहे 8 आरोपियों के घरों पर ढोल बजाकर इश्तेहार चस्पा किया। इन सभी पर पुलिस और मजिस्ट्रेट पर हमला करने का आरोप है।

पुलिस की ओर से साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि एक हफ्ते के भीतर आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

पिछले साल हुए हमले से जुड़ा मामला

धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर 2023 की देर शाम पभेडा गांव में बिना अनुमति के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट पर हमला हुआ था। इस घटना को लेकर धनरूआ थाना कांड संख्या 719/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इनके घरों पर चस्पा किया गया इश्तेहार

फरार चल रहे जिन 8 आरोपियों के घरों पर इश्तेहार साटा गया है, उनमें शामिल हैं:

  • सोनू कुमार, पिता अजय प्रसाद
  • अजय कुमार, पिता दिनेश प्रसाद
  • दिनेश प्रसाद, पिता स्व. हरिशरण प्रसाद
  • गुड्डू कुमार, पिता विजेंद्र प्रसाद
    (ये सभी पभेडा निवासी हैं)

इसके अलावा:

  • रंजन कुमार, पिता नरेश प्रसाद
  • वितन प्रसाद उर्फ रंजय, पिता छोटन प्रसाद
  • रीना देवी, पति कैलेंदर प्रसाद
  • आशा देवी, पति वीरेंद्र प्रसाद

सरेंडर नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें वे सरेंडर कर सकते हैं। समयसीमा के बाद पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।

धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने कहा, “हमलावरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा।”