पटना (बिहार): बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने राजधानी पटना में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्रीनगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अजीत कुमार सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बुधवार को महुआ बाग स्थित शिव मंदिर के पास की गई।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार, पटना जिले के राजा बाजार निवासी नूरजहां नामक महिला ने 17 फरवरी को निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अजीत कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 195/22 से उनके पुत्र का नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत की जांच-पड़ताल और सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने के प्रमाण मिलने के बाद निगरानी ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष धावा दल का गठन किया गया।
गोपनीय योजना के तहत कार्रवाई करते हुए टीम ने बुधवार को अजीत कुमार सिंह को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की गई और उसे निगरानी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि पुलिस महकमे में पारदर्शिता और जनता का विश्वास बना रहे।