20250522 154856
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सारण (बिहार): बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बिशुनपुरा गांव निवासी सूरज चौधरी की पत्नी अंजली चौधरी के रूप में हुई है, जो अपने पति के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में बतौर नर्तकी काम करती थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को अंजली अपने ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के साथ बनियापुर में एक समारोह में भाग लेने गई थी। बुधवार देर शाम को अंजली के मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के सदस्य उसे मृत अवस्था में घर पर छोड़कर फरार हो गए हैं।

सूचना मिलते ही जलालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अंजली की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी कराई जा सकती है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरी सनसनी फैली हुई है। वहीं, मृतका के परिवार की ओर से किसी पर अभी तक कोई सीधा आरोप नहीं लगाया गया है।