20250615 230423
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 15 जून 2025।राजधानी पटना की यातायात व्यवस्था को बेहतर और जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1400 करोड़ रुपये की लागत से बनी मीठापुर-महुली एलिवेटेड सड़क का लोकार्पण करेंगे। इस एलिवेटेड रोड के शुरू होते ही पटना के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण बिहार के जिलों के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

इस परियोजना के तहत भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड-सह-एटग्रेड सड़क का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन करेंगे।

समारोह में कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
लोकार्पण समारोह में लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद, मीसा भारती, विधायक गोपाल रविदास, अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव और कार्तिक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल होंगे।

घंटों का सफर अब मिनटों में

इस एलिवेटेड रोड के पहले फेज में सिपारा से महुली तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब यात्री भूपतिपुर के पास बने रैंप के जरिए इस एलिवेटेड सड़क पर चढ़ सकेंगे। इससे सिपारा से महुली की दूरी जो पहले ट्रैफिक के कारण काफी समय लेती थी, अब महज 5-6 मिनट में तय की जा सकेगी।

परियोजना का दूसरा फेज भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें मीठापुर से सिपारा तक लगभग 2.10 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और महुली से पुनपुन तक करीब 2.20 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण शामिल है। पथ निर्माण विभाग के मुताबिक नवंबर 2025 तक फेज-2 का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

दक्षिण बिहार के सफर में मिलेगी राहत

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के चालू हो जाने से जहानाबाद, अरवल, बिहारशरीफ और गया के लिए सफर भी काफी सुगम हो जाएगा। अब पटना के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पड़ेगा।