1751266466216 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना/लखीसराय | 30 जून 2025: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा लखीसराय जिले में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल चैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 1 से 3 जुलाई 2025 तक समाहरणालय कार्यालय परिसर, लखीसराय में लगाया जाएगा।

विदित हो कि वर्ष 2024 में पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा लगभग 4 लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई की गई थी। वहीं 12 मई 2025 से चिपयुक्त (इलेक्ट्रॉनिक) पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया की भी शुरुआत हो चुकी है।

पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प की प्रमुख बातें:

  • यह 10वां कैम्प होगा जो अप्रैल 2024 के बाद से विभिन्न जिलों में आयोजित हो चुके हैं (सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, बगहा सहित)।
  • डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की अनुपलब्धता के कारण लखीसराय में पहली बार इस तरह का कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
  • इसमें नवीन (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे।
  • आवेदन हेतु केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मान्य होगा।

कैसे करें आवेदन?

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट: www.passportindia.gov.in
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
  • निर्धारित दिनांक, समय और स्थान पर निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य:
    • सभी मूल प्रमाणपत्र
    • उनकी स्व-प्रमाणित छायाप्रति
    • ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट पावती

ध्यान दें:

  • पीसीसी (पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट) के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा।
  • पहले से रोके गए या प्रमाणपत्र के कारण रुके आवेदनों की स्वीकृति नहीं होगी।
  • बिना अप्वाइंटमेंट लिए पहुंचे आवेदकों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने भविष्य में भी इसी प्रकार की नागरिक सुविधा जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।

– क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना