WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250521 212547

भागलपुर/नवगछिया।भारतीय सेना के जांबाज सपूत और नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखंड स्थित भिट्ठा गांव निवासी हवलदार संतोष यादव जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। इस हृदयविदारक समाचार के बाद पूरे गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। संतोष यादव के पिता का नाम श्री चंद्रदेव यादव है।

शहीद संतोष यादव के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा हैं। उनका सबसे बड़ा सपना था कि उनकी बड़ी बेटी दारोगा बने। अब यह सपना पूरे क्षेत्र का संकल्प बन चुका है।

सांसद पप्पू यादव ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को एक लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

सांसद ने सरकार से मांग की है कि शहीद की पत्नी को तत्काल सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार को ₹4 करोड़ की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि शहीद का सपना अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा — उनकी बेटी को दारोगा बनाकर ही दम लेंगे।

शहीद हवलदार संतोष यादव की यह शहादत देश के लिए गौरव की बात है। उनकी बहादुरी और बलिदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

शत् शत् नमन इस वीर सपूत को।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें