20250521 205130
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 21 मई।बिहार के भोजपुर और मुजफ्फरपुर जिलों को नीति आयोग की ‘आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम’ के तहत बड़ी सौगात मिली है। जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नीति आयोग ने इन दोनों जिलों में स्थित 92 जल निकायों के पुनरुद्धार के लिए 2.76 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है।

इस योजना के अंतर्गत भोजपुर जिले के बिहिया और शाहपुर प्रखंड में 47 जल निकाय तथा मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड में 45 जल निकायों का कायाकल्प किया जाएगा। इस परियोजना के लिए आयोग ने 40 प्रतिशत अग्रिम राशि (1.10 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जल संरक्षण, सिंचाई सुविधा में सुधार और पर्यावरणीय संतुलन को सुदृढ़ करना है। यह परियोजना ‘जल जीवन मिशन’ और राज्य सरकार के जल स्रोत संरक्षण प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

नीति आयोग ने 9 राज्यों के 23 आकांक्षी जिलों के कुल 1000 जल निकायों की पहचान की थी, जिनमें से 958 जल निकायों को अंतिम रूप से मंजूरी मिली। बिहार के तीन प्रखंड— बिहिया, शाहपुर और मुशहरी— इनमें शामिल हैं।

प्रत्येक जल निकाय के पुनरुद्धार के लिए औसतन 3 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिलों को निर्देश दिया गया है कि परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित कर जल निकायों का कायाकल्प सुनिश्चित करें।