मोतिहारी (बिहार): केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ कानून के खिलाफ महागठबंधन की ओर से हो रहे विरोध प्रदर्शनों में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। वक्फ कानून के विरोध में आयोजित जुलूस में राजद (RJD) नेताओं द्वारा पार्टी का झंडा लेकर शामिल होने पर एक युवक ने उन्हें जमकर फटकार लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पार्टी झंडा लेकर पहुंचे नेता, युवक ने जताई आपत्ति
जुलूस में राजद के कई नेता पार्टी के झंडे के साथ पहुंचे थे, लेकिन तभी वहां मौजूद एक युवक, जिसकी पहचान युवा नेता मुमताज आलम के रूप में हुई है, ने विरोध जताते हुए उन्हें घेर लिया। वीडियो में मुमताज आलम को राजद नेताओं से यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है:
“आप राजनीतिक दल के नेता हैं, इसलिए राजद का झंडा लेकर मत चलिए। यह विरोध वक्फ कानून के खिलाफ है, यहां केवल तिरंगा झंडा होना चाहिए।”
“यहां नेतागिरी नहीं चलेगी” — युवक की दो टूक
युवक ने आगे राजद नेताओं को दो टूक में कहा:
“अपनी नेतागिरी आप अपने जगह कीजिए, यहां पर यह सब नहीं चलने वाला है।”
मुमताज आलम की यह तीखी प्रतिक्रिया राजद नेताओं को असहज स्थिति में डाल गई। वीडियो में दिख रहा है कि युवक के विरोध के बाद नेताओं को वहां से बाहर निकलने की हिदायत दी गई।
सोशल मीडिया पर राजद की किरकिरी
इस वीडियो के वायरल होते ही राजद नेताओं की सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है। एक ओर पार्टी वक्फ कानून के विरोध में मुस्लिम समाज के साथ खड़े होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम युवाओं द्वारा ही पार्टी झंडा लहराने को लेकर फटकार लगाई जा रही है।
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग राजद नेताओं के इस रवैये को “राजनीतिक अवसरवाद” बता रहे हैं और तिरंगा झंडे की जगह पार्टी झंडा लेकर आने को “राजनीतिक स्टंट” करार दे रहे हैं।