भागलपुर, 1 जून 2025:बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था और श्रावणी मेला 2025 की पूर्व तैयारी की गहन समीक्षा की गई।
प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा
बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री को विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी, जिनमें शामिल थे:
- बाढ़ और सूखा (आपदा) से जुड़ी तैयारियां
- श्रावणी मेला 2025 की पूर्व तैयारियां
- विधि व्यवस्था की स्थिति
- ईएसआईसी अस्पताल, विक्रमशिला विश्वविद्यालय, पावर प्लांट व रेलवे परियोजनाओं से जुड़ी भूमि अधिग्रहण की स्थिति
- निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं
बाढ़ नियंत्रण को प्राथमिकता
बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत को शीघ्र पूरा करने के निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर और नवगछिया के अधिकारियों को दिए।
श्रावणी मेला 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में श्रावणी मेला के दौरान 2 करोड़ 11 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी। इस वर्ष मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आधारभूत संरचनाओं को और मजबूत करने की योजना है।
सुल्तानगंज स्थित रेलवे की 7 एकड़ भूमि को पर्यटन सुविधा विस्तार हेतु उपयोग में लाने के लिए रेलवे से पत्राचार जारी है, और राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा गया है।
उपमुख्यमंत्री के निर्देश: और बेहतर हो मेला व्यवस्था
श्री चौधरी ने श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को और बेहतर करने, अतिरिक्त कार्य कराने एवं कांवड़ियों के विश्राम और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
अन्य विकास परियोजनाओं पर चर्चा
- ईएसआईसी अस्पताल के लिए सबौर के कुरपट मौजा में राज्य सरकार की भूमि का सशुल्क हस्तांतरण प्रस्तावित है।
- विक्रमशिला विश्वविद्यालय हेतु कहलगांव के अंतिचक व मलकपुर में कुल 215 एकड़ भूमि के अर्जन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
- पीरपैंती पावर प्लांट की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रगति पर है।
- गंगापुर रेलवे ब्रिज परियोजना के लिए भूमि चिह्नित कर प्रारंभिक अभिलेख जांच की जा रही है।
- मुंगेर–मिर्जाचौकी पथ पर उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यह सड़क सितंबर 2025 से पहले हर हाल में पूर्ण होनी चाहिए, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण:
- कहलगांव विधायक श्री पवन कुमार यादव
- वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकांत
- उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह
- नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह
- अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार
- तथा संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी
बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि बिहार सरकार खासकर श्रावणी मेला, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और योजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने की दिशा में अग्रसर है।