ऑपरेशन सिंदूर में बिहार ने खोए अपने पांच जांबाज सपूत, ताजा शहादत बक्सर के सुनील यादव की
पटना। जम्मू-कश्मीर में आतंक और पाकिस्तान की नापाक साजिशों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर में बिहार के जांबाज जवान लगातार देश की रक्षा में शहीद हो रहे हैं। ताजा मामला बक्सर जिले के चौसा निवासी सुनील सिंह यादव का है, जिनकी पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
9 मई की रात राजौरी में हुए ड्रोन हमले में सुनील यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले उन्हें राजौरी में ही इलाज दिया गया, फिर हालत बिगड़ने पर 15 मई को उधमपुर आर्मी अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया। लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद 5 जून की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिहार से एक महीने में पांच शहादतें
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में बीते एक महीने में बिहार ने अपने पांच वीर सपूत खोए हैं:
- सारण के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ एसआई मोहम्मद इम्तियाज पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 12 मई को हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
- सीवान जिले के आर्मी जवान रामबाबू, जिनकी फरवरी 2025 में ही शादी हुई थी, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। शादी के तीन महीने बाद ही पत्नी के सिर से सदा के लिए सुहाग का साया उठ गया।
- नालंदा जिले के बीएसएफ जवान सिकंदर राउत भी कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए। कुछ ही महीने पहले वे झारखंड में तैनात थे, लेकिन कश्मीर में हालात को देखते हुए उन्हें तैनात किया गया था।
- भागलपुर के संतोष यादव, जो हवलदार पद पर थे, नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। 20 मई को शहादत की सूचना पर पूरे गांव में मातम पसर गया था।
शहीद जवानों को बिहार का नमन
बिहार के इन वीर सपूतों की शहादत ने एक बार फिर साबित किया है कि राज्य के नौजवान देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। अब स्थानीय प्रशासन और सरकार से मांग उठ रही है कि इन जवानों के परिवारों को सम्मानजनक मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।