भागलपुर। शाहकुंड प्रखंड के अंबा में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 10.92 करोड़ रुपये की लागत से बने और बनाये जाने वाले 24 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें दो सेंटरों का उद्घाटन और 22 का शिलान्यास किया गया। सभी योजनाएं भागलपुर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जल्द ही भागलपुर के मायागंज, सदर अस्पताल और नवगछिया में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 93 करोड़ की लागत से व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम हो रहा है।
कार्यक्रम को कहलगांव विधायक पवन यादव, सुल्तानगंज विधायक प्रो. डॉ. ललित नारायण मंडल, पीरपैंती विधायक ललन पासवान और एनके यादव ने भी संबोधित किया।
गनगनिया अस्पताल भवन का होगा जीर्णोद्धार
मंत्री मंगल पांडे ने मुंगेर से शाहकुंड जाते समय सुल्तानगंज के गनगनिया अस्पताल की जर्जर हालत देखकर तत्काल भवन मरम्मत का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले।
असरगंज मोड़ पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री का भव्य स्वागत किया।