ऑपरेशन सतर्क: भागलपुर स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद की अवैध विदेशी शराब

भागलपुर | त्योहारी सीजन में रेलवे परिसर को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए आरपीएफ ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात भागलपुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ पोस्ट की टीम ने अवैध विदेशी शराब से भरे तीन बैग जब्त किए।

जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर की रात लगभग 8:15 बजे प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 पर नियमित जांच के दौरान हावड़ा छोर की ओर लिफ्ट के पास लाल रंग का बैग, काले रंग का बैकपैक और सफेद हैंडबैग बिना मालिकाना हक के पड़े मिले।

जब बैगों की गहन जांच की गई तो उनमें से कुल 14 बोतल इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब (प्रत्येक 750 मि.ली.) बरामद हुईं। इसमें लाल बैग से 7 बोतल, काले बैग से 5 और सफेद बैग से 2 बोतलें निकलीं। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब ₹9,100 आँका गया है।

आरपीएफ ने मौके पर ही शराब को कब्जे में लेकर पोस्ट भागलपुर लाकर सुरक्षित रखा और तत्काल आबकारी विभाग को सूचना दी। बाद में विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी कर शराब को आबकारी विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मालदा मंडल प्रबंधन के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आकस्मिक निरीक्षण और सतर्कता अभियान लगातार जारी रहेंगे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में बुलडोजर एक्शन पर सियासी भूचाल, NDA के अंदर भी उठी बगावती आवाज; मांझी ने कहा—“गरीबों पर नहीं, माफियाओं पर चलना चाहिए था”

    Continue reading
    बिजली महंगी होने का अलर्ट? नए वित्तीय वर्ष से हर घर, खेत और फैक्ट्री पर बढ़ेगा भार; BERC के सामने कंपनियों का बड़ा प्रस्ताव

    Continue reading