Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री ने जेपी गंगापथ और कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश

ByKumar Aditya

मई 29, 2025
IMG 20250529 WA0194 scaled

पटना, 29 मई 2025 —बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में जेपी गंगापथ पर चल रहे सौंदर्यीकरण, डाउन रैंप निर्माण और कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर तेजी से और गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किए जाएं ताकि आमजन को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।


जेपी गंगापथ पर पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने जेपी गंगापथ पर लैंडस्केपिंग, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि:

“पौधारोपण से यह क्षेत्र हरा-भरा दिखेगा और गंगापथ जैसी अद्भुत परियोजना का सौंदर्य भी और बढ़ेगा।”

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंदर्यीकरण कार्यों को बेहतर ढंग से और तेजी से पूरा किया जाए ताकि लोगों को एक सुरक्षित और सुंदर यात्रा अनुभव मिल सके।


गायघाट में डाउन रैंप निर्माण का निरीक्षण

इसके पश्चात मुख्यमंत्री गायघाट पहुंचे, जहाँ उन्होंने जेपी गंगापथ से सटे नदी की ओर बन रहे डाउन रैंप का निरीक्षण किया। अभी इस क्षेत्र में यू-टर्न की व्यवस्था है, जिसे डाउन रैंप के माध्यम से समाप्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा:

“डाउन रैंप का कार्य जल्द पूर्ण कराएं ताकि गायघाट में लोगों को सीधे और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिले।”

उन्होंने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बन रहे फोरलेन पुल से जेपी गंगापथ को जोड़ने की संभावनाओं पर भी गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।


कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने इसके बाद कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि:

“इस पुल के बन जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधा संपर्क सुलभ होगा और पटना के ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।”

उन्होंने अधिकारियों को जेपी गंगापथ और इस पुल के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।


उपस्थित अधिकारीगण

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार
  • विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत
  • पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप पुदुकल कट्टी
  • पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह
  • अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अभियंता

जेपी गंगापथ और कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल परियोजना राज्य के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में निर्णायक साबित होंगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *