भागलपुर, 5 जून।पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ पौधरोपण
कार्यक्रम का आयोजन जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया, जहाँ नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मायचो प्राइवेट लिमिटेड ने भी सहयोग प्रदान किया।
“पर्यावरण संरक्षण के बिना विकसित भारत अधूरा” — संतोष कुमार
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मानसून का समय वृक्षारोपण के लिए सर्वाधिक अनुकूल होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जिलेवासियों से अपील की कि सिर्फ एक पेड़ लगाकर इतिश्री न करें, बल्कि व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करें और ऐसे स्थलों का चयन करें, जहाँ पेड़ों की कटाई की गुंजाइश न हो।
संतोष कुमार ने कहा — “पर्यावरण संरक्षण के बिना विकसित भारत का संकल्प अधूरा रहेगा। हमें अपने सामाजिक और प्राकृतिक कर्तव्यों का भी निर्वहन करना होगा।”
भाजपा सिर्फ दल नहीं, सामाजिक-पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी — आशीष गुप्ता
किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी पूरी निष्ठा से निभाने वाला संगठन है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के ऐसे कार्यक्रमों के जरिये समाज में जागरूकता लाई जा सकती है।
पौधरोपण में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में दीपक सिंह, अभय वर्मन, मुकेश सिंह, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, नितेश सिंह, प्रणव दास, विजय कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, चंदन पांडे, आलोक आनंद, सुनील सिंह, सज्जन अवस्थी, पांडव निराला, बुद्धिनाथ कुशवाहा, बजरंग बिहारी, जगत नारायण सिंह, सोनू मिश्रा, अंकित, योगेन्द्र, मो. खुर्शीद, शशि कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पौधरोपण किया।