Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजद जिलाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर प्रसाद यादव की हैट्रिक, सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष

ByKumar Aditya

जून 6, 2025
20250606 103541
  • चंद्रशेखर यादव लगातार तीसरी बार राजद जिलाध्यक्ष बने
  • सर्वसम्मति से किया गया चयन
  • निर्वाचन पदाधिकारी: बायसी विधायक मो. रूकमुद्दीन
  • भागलपुर के हाउसिंग बोर्ड बरारी में हुआ आयोजन

भागलपुर।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भागलपुर जिला इकाई के संगठनात्मक चुनाव में चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने लगातार तीसरी बार जिलाध्यक्ष का पद हासिल कर हैट्रिक पूरी कर ली। गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड, बरारी स्थित एक विवाह भवन में आयोजित चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

सर्वसम्मति से हुआ चयन

चुनाव प्रक्रिया दोपहर बाद एक बजे शुरू हुई। निर्वाचन पदाधिकारी व पूर्णिया जिले के बायसी के विधायक मो. रूकमुद्दीन और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी व वरीय राजद नेताओं की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।
सुल्तानगंज क्षेत्र से अफरोज आलम और सकलदेव यादव, जबकि नाथनगर क्षेत्र से राजेश यादव और सुमंत यादव ने चंद्रशेखर यादव के नाम का प्रस्ताव जिलाध्यक्ष पद के लिए किया।

मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने ताली बजाकर सर्वसम्मति से उनके नाम का अनुमोदन किया। इसके बाद औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया।

मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

चुनाव के दौरान राजद के कई वरीय नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, राबिया खातून, डॉ. तिरुपति नाथ यादव, सीमा जायसवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *