IMG 20250513 WA0292
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 13 मई 2025:भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचक सूची की शुद्धता और गुणवत्ता बनाए रखने हेतु भागलपुर के समीक्षा भवन में प्रमंडल स्तरीय बूथ लेवल अधिकारी (BLO) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।

प्रशिक्षण में भागलपुर जिले के 49 और बांका जिले के 35 BLO ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में झारखंड के उप निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता को नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर और आब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर श्वेता कुमारी, बांका के अंगद लोहारा, और अन्य मास्टर ट्रेनर्स जैसे प्रेम शंकर, प्रकाश कुमार, प्रेम प्रकाश भी प्रशिक्षण में शामिल रहे।

लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन विभाग बिहार से जुड़े अधिकारी इस प्रशिक्षण से सीधे जुड़े रहे।

डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रशिक्षण के दौरान BLO से कहा कि वे अपने कार्यों को समयबद्ध, सटीक और समर्पणपूर्वक पूरा करें। उन्होंने वोटर लिस्ट के रिवीजन में फॉर्म 6, 7, 8 और 6(क) के प्रयोग, वोटर डाटा की शुद्धता, और प्रत्येक प्रविष्टि की बारीकी से जांच की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने फॉर्म भरने में सावधानी बरतने और मतदाताओं को समुचित जानकारी देने को कहा।

प्रशिक्षण की मुख्य बातें:

  • EPIC की शुद्धता और महत्व पर जोर
  • हिंदी व अंग्रेजी में नाम की सही वर्तनी
  • स्पष्ट ब्लैक एंड व्हाइट फोटो: आंखें खुली, बिना टोपी और चश्मा
  • जन्मतिथि के स्पष्ट विवरण: दिन, माह, वर्ष
  • BLO व BLA के बीच समन्वय

रोचक पहल:
प्रशिक्षण के दौरान BLO को पाँच-पाँच के समूह में बाँटकर रोल प्ले कराया गया, जिससे उन्हें घर-घर जाकर जानकारी संकलन के व्यवहारिक अनुभव मिल सके। साथ ही BLO App और VHF App की तकनीकी जानकारी भी दी गई।

प्रशिक्षण का मूल्यांकन अंत में गूगल फॉर्म आधारित ऑनलाइन एसेसमेंट के माध्यम से किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी BLO को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के अन्य BLO को भी इसी प्रकार प्रशिक्षित करें।