EVM
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 13 मई 2025:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 17 मई 2025 को भागलपुर में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कार्य चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

FLC की प्रक्रिया राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की जाएगी। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, तथा वरीय पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।

FLC की पूर्व तैयारी के तहत 14 मई 2025 को अपराह्न 4 बजे जिला समाहरणालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर करेंगे।

बैठक का उद्देश्य राजनीतिक दलों को FLC की प्रक्रिया, नियम और पारदर्शिता से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी देना और उनके सुझाव व सहयोग सुनिश्चित करना है।

FLC (First Level Checking) क्या है?
ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जांच, कार्यशीलता की पुष्टि, और सुरक्षा उपायों की प्रक्रिया को FLC कहा जाता है, जिसे चुनाव पूर्व आवश्यक रूप से पूरा किया जाता है।