सुल्तानगंज में आयोजित हुआ ‘तेली हक-अधिकार स्वाभिमान सम्मेलन’ और भामाशाह जयंती समारोह

भागलपुर (सुल्तानगंज)। तेली समाज के हक, अधिकार और स्वाभिमान को लेकर सुल्तानगंज प्रखंड के अशोक सम्राट भवन में भव्य सम्मेलन एवं भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के सशक्तिकरण और राजनीतिक भागीदारी को लेकर जोरदार आवाज उठाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर की मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व महिला आयोग सदस्य कंचन गुप्ता, भाजपा के पूर्व शेखपुरा विधानसभा प्रत्याशी नरेश साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, जदयू नेत्री शालिनी साह, डॉ. राम कुमार गुप्ता, डॉ. नीरज कुमार, विक्रम कुणाल, राजेश बिहारी, महेश प्रसाद गुप्ता, मिथुन कुमार, निर्मल प्रसाद साह, चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता और विनय गुड्डू शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मंच संचालन डॉ. नीरज कुमार ने किया। सम्मेलन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता महेश गुप्ता ने तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. वसुन्धरा लाल ने की।

अपने संबोधन में डॉ. वसुन्धरा लाल ने कहा कि तेली समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी दिलाने हेतु टिकट देने की मांग सरकार से की। उन्होंने यह भी कहा कि तेली समाज की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आने वाला समय समाज के नेतृत्व में परिवर्तन का होगा।

समारोह में तरुपेश कुमार, आशिष कुमार, कुणाल साह, दुर्गेश साह, संजीव कुमार राज सहित दर्जनों समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समाज को संगठित करना था, बल्कि भामाशाह जैसी ऐतिहासिक विभूतियों के योगदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित करना भी रहा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *