Screenshot 2025 06 26 14 43 09 581 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सुल्तानगंज (भागलपुर)। नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड संख्या 23 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सरकारी प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर स्थानीय दबंगों द्वारा कथित रूप से अवैध निर्माण किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल भवन की छज्जा और खिड़कियों को तोड़कर विद्यालय की जमीन पर नया निर्माण खड़ा कर दिया गया है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोहम्मद नोसाद उर्फ पोलो, उनके भाई मोहम्मद अबुल कलाम, मोहम्मद जुल्फकार, पिता स्व. मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद इसराइल ने मिलकर विद्यालय परिसर में अवैध रूप से कब्जा जमाया और नया पक्का निर्माण शुरू कर दिया है। इस निर्माण के दौरान विद्यालय की खिड़कियाँ बंद कर दी गई हैं, जिससे कक्षाओं में हवा और रोशनी की सुविधा बाधित हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार, गर्मी के मौसम में बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कुछ बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है।

जब इस संबंध में आरोपितों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि जब तक भूमि की नापी नहीं हो जाती, तब तक निर्माण कार्य रोका नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नापी में यह ज़मीन विद्यालय की साबित होती है तो वे निर्माण हटाने को तैयार हैं।

घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग और अंचल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों की मांग है कि विद्यालय की जमीन की मापी शीघ्र कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।