Screenshot 2025 06 02 22 40 07 439 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 2 जून 2025: एनटीपीसी कहलगांव ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत GEM (Girl Empowerment Mission) अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। एक माह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में बिहार के भागलपुर जिले की 100 और झारखंड के गोड्डा जिले की 20 बालिकाएं भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी कहलगांव के कार्यकारी निदेशक श्री संदीप नायक ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:

“जब ये बालिकाएं प्रशिक्षण लेकर लौटेंगी, तो वे आत्मविश्वासी, दक्ष और सोचने-समझने की बेहतर क्षमता से युक्त एक नई पहचान के साथ वापस आएंगी।”

समग्र विकास पर जोर

कार्यशाला के दौरान बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, योग, खेल, आत्मरक्षा, संवाद कौशल, कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल साक्षरता और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा समूह कार्य, समस्या समाधान, पर्यावरणीय जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति के सत्रों के माध्यम से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है।

श्री नायक ने GEM जैसी पहलों को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया और अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि उनकी बेटियां इस प्रशिक्षण से सशक्त और प्रेरणादायक बनकर उभरेंगी।

GEM कार्यक्रम की विशेषताएँ

  • राष्ट्रीय स्तर पर लागू CSR योजना
  • ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस
  • शिक्षा और आत्मविश्वास को केंद्र में रखकर संचालित
  • कई एनटीपीसी परियोजनाओं पर सफल क्रियान्वयन

कार्यशाला की यह पहल, ग्रामीण भारत में बालिका शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम के रूप में देखी जा रही है।