पटना, 28 अगस्त।बिहार में अब किसानों के खेतों में भी अंजीर की खेती शुरू हो गई है और राज्य सरकार इस दिशा में उन्हें बड़ा प्रोत्साहन दे रही है। कृषि विभाग ने अंजीर फल विकास योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसान प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपए तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
योजना की मुख्य बातें
- योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए लागू होगी।
- प्रति हेक्टेयर लागत 1.25 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
- किसानों को कुल लागत का 40% (50 हजार रुपए) अनुदान मिलेगा।
- 2025-26 में किसानों को 60% (30 हजार रुपए) और 2026-27 में 40% (20 हजार रुपए) अनुदान दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा। साथ ही किसान विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन के लिए जिला उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इन जिलों के किसान उठा पाएंगे लाभ
अंजीर फल विकास योजना बिहार के 32 जिलों में लागू की गई है। इनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, मधेपुरा, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, जमुई, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, गया, रोहतास, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली और पश्चिम चम्पारण शामिल हैं।
किसानों के लिए सुनहरा अवसर
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होगी। अंजीर की खेती से जहां आय में वृद्धि होगी, वहीं किसानों की खाद्यान्न फसलों पर निर्भरता भी घटेगी। साथ ही बिहार में अंजीर के उत्पादन को बढ़ावा मिलने से राज्य कृषि के नए आयाम छू सकेगा।


