Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
22066210 prashantt jpg

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बिहार भ्रमण के बाद प्रशांत किशोर बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. औपचारिक तौर पर राजनीतिक दल के गठन को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. रविवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रशांत किशोर दल के स्वरूप की घोषणा करेंगे।

‘गांधी जयंती पर बन जाएगा दल’: 2 अक्टूबर 2024 को जन स्वराज अभियान एक राजनीतिक दल बनने जा रहा है. इसकी तैयारी के लिए बिहार भर के अभियान से जुड़े डेढ़ लाख से अधिक पदाधिकारी की कुल आठ अलग-अलग राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही हैं. इन बैठकों में सभी पदाधिकारी के साथ दल के बनने की प्रक्रिया, ईसके नेतृत्व, संविधान और दल की प्राथमिकताएं तय की जाएगी।

पार्टी के संविधान को लेकर होगी चर्चाः 28 जुलाई को बापू सभागार में बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में प्रखंडस्तर के सभी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. दूसरी बैठक 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी जिसमें जनसुराज से जुड़े सभी युवा पदाधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान मंथन कर कई फैसले लिए जाएंगे।

बिहार के पदाधिकारी बैठक में लेंगे हिस्साः पार्टी प्रवक्ता संजय ठाकुर ने बताया कि जन स्वराज अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है. राजनीतिक दल के रूप में आकार लेने जा रहा है. “कार्यक्रम में जिला और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है. प्रशांत किशोर कार्यकर्ताओं से विमर्श के बाद राजनीतिक दल के स्वरूप और संविधान को अंतिम रूप देंगे.”

कौन हैं प्रशांत किशोर? प्रशांत किशोर एक जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार माने जाते हैं. वर्तमान में बिहार में जन सुराज नाम से अभियान चल रहे हैं. इसके माध्यम जनता को जागरूक किया जा रहा है लोगों को कैसी सरकार चुननी चाहिए जो उनके लिए काम करें. इसके साथ वे लोगों को खुद से जोड़ भी रहे हैं. पदयात्रा के माध्यम से गांव-गांव घूम रहे हैं. अब बिहार में नयी पार्टी बनाने की तैयारी मे हैं।

22066210 prashantt jpg

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें