20250623 093722
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नई दिल्ली/पटना | 22 जून 2025:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बिहार में माओवादी नेटवर्क को तकनीकी मदद देने के आरोप में एक संदिग्ध को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अनुसार, आरोपी विशाल सिंह, उत्तर प्रदेश के मथुरा का निवासी है, जिसे पश्चिमी दिल्ली स्थित उसके आवास से पकड़ा गया।

ड्रोन सप्लाई और तकनीकी प्रशिक्षण का आरोप

एनआईए की जांच में सामने आया है कि विशाल सिंह ने बिहार के छकरबंदा/पंचरुखिया वन क्षेत्र में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेताओं को एक ड्रोन मुहैया कराया था। यह ड्रोन संगठन की हिंसक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, विशाल ने संगठन के अन्य कैडरों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया था।

2019 में जंगलों में शीर्ष माओवादी नेताओं के साथ बैठकें

एनआईए ने यह भी बताया कि वर्ष 2019 में विशाल सिंह ने बिहार के घने जंगलों में संगठन की केंद्रीय समिति के सदस्यों के साथ कई गोपनीय बैठकों में भाग लिया था। एजेंसी को शक है कि वह लंबे समय से संगठन की टेक्निकल यूनिट से जुड़ा हुआ था।

डिजिटल उपकरणों और आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी

गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने विशाल सिंह के दिल्ली स्थित निवास की तलाशी ली, जहां से हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

माओवादी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की संभावना

एनआईए के अधिकारियों के अनुसार, विशाल सिंह की गिरफ्तारी माओवादी नेटवर्क के शहरी समर्थकों और टेक्निकल सप्लाई चेन को लेकर बड़ी जानकारी दे सकती है। एजेंसी इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फंडिंग सोर्स की भी जांच कर रही है।