GridArt 20240709 123710410 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 23 जून 2025: भागलपुर सहित कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में मानसून की सक्रियता जारी है। रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन इसी दौरान आसमान से गिरी आफत ने पांच लोगों की जान ले ली। ठनका गिरने की घटनाएं भागलपुर, सुपौल, अररिया और मधेपुरा जिलों में दर्ज की गई हैं।

भागलपुर में ढाई घंटे में 34.4 मिमी वर्षा

रविवार को भागलपुर में दोपहर से शाम तक करीब ढाई घंटे झमाझम बारिश हुई। 34.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के साथ ठनका गिरने की घटनाओं ने जनहानि भी पहुंचाई।

ठनका गिरने से भागलपुर में दो की मौत, तीन महिलाएं झुलसीं

  • सन्हौला प्रखंड के बनियाडीह गांव में रघु यादव (60) की मौत उस समय हो गई, जब वे बहियार में भैंस चरा रहे थे और अचानक ठनका गिरा।
  • घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया गांव में नीरज कुमार (18) की ठनका से मौत हो गई। इस घटना में तीन महिलाएं भी झुलस गईं, जिनका इलाज चल रहा है।

अन्य जिलों में भी कहर

  • सुपौल के तुलापट्टी गांव में विकास कुमार (23) की जान ठनका की चपेट में आने से चली गई।
  • मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड स्थित बेहरारी गांव में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हुई। वह घर में खेल रही थी, तभी ठनका गिरा और जान चली गई।
  • अररिया के भरगामा प्रखंड अंतर्गत हरिपुर कला पंचायत के मुसहरी टोला में रमण कुमार यादव (38) की मौत हुई। वे मवेशी चरा रहे थे। इसी घटना में एक अन्य युवक पंकज कुमार झुलस गया।

प्रशासन ने जताया शोक, राहत कार्य शुरू

जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। संबंधित अंचलों में मुआवजा राशि की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान खुले में न रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।