FB IMG 1750652705332

पटना, 23 जून 2025:श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रविवार को आयोजित ‘खरवार स्वाभिमान बचाओ सह हुंकार महासम्मेलन’ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर और पीतांबर की स्मृति में प्रदेश में एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

“खरवार समाज ने हमेशा देश-समाज की सेवा की”

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा, “खरवार समाज की ऐतिहासिक भूमिका देश के लिए प्रेरणास्रोत रही है। यह समाज हमेशा कर्तव्यनिष्ठ और दृढ़ संकल्पित रहा है। अब समय आ गया है कि उनके गौरवशाली अतीत को राज्यभर में मान्यता दी जाए।”

उन्होंने बताया कि पहचान पत्र की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और खरवार समाज के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें समाज के ही सदस्य शामिल होंगे और सुझाव सरकार तक पहुंचाएंगे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विकास का भरोसा दिलाया

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार हर समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “राजद शासन में पलायन बढ़ा, लेकिन अब राज्य में उद्योग लगाए जाएंगे और बिहार के लोगों को यहीं रोजगार दिया जाएगा।”

सम्मेलन में उमड़ा खरवार समाज, नेताओं ने की भागीदारी

इस महासम्मेलन में बिहार के कोने-कोने से खरवार समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, महाशंकर खरवार, राकेश खरवार, शशिकांत खरवार, श्रवण कुमार खरवार, शैलेश खरवार, विनोद खरवार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।