
भागलपुर। 3 जून 2025 — भागलपुर प्रमंडल के नव नियुक्त प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने मंगलवार को विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण समारोह सादगी और गरिमामय माहौल में आयुक्त कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आयुक्त श्री राय का स्वागत किया और भागलपुर की ऐतिहासिक व पावन धरती पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज प्रताप सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने आयुक्त श्री राय को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में जिले व प्रमंडल के सर्वांगीण विकास में उनके नेतृत्व की अपेक्षा जताई।
आयुक्त कार्यालय कक्ष में प्रवेश के समय आयुक्त के सचिव श्री अनिल राय ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और आयुक्त कार्यालय परिवार की ओर से हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया।
प्रशासनिक हलकों में उत्साह
नव पदस्थापित आयुक्त के आगमन से प्रशासनिक हलकों में उत्साह का माहौल देखा गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि श्री हिमांशु कुमार राय के नेतृत्व में भागलपुर प्रमंडल में प्रशासनिक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता, गति और जनहितकारी फैसलों की अपेक्षा की जा रही है।