
मुजफ्फरपुर। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज मुजफ्फरपुर में निषाद समाज के बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन विस्तार और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
इस दौरान सहनी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा राजनीतिक हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा चुनावी समीकरण को देखते हुए निषाद समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
🗣️
“पैसे से भीड़ जुटेगी, लेकिन निषाद समाज नहीं”: सहनी
मुजफ्फरपुर में भाजपा द्वारा प्रस्तावित मछुआरा समाज सम्मेलन को लेकर सहनी ने कहा कि:
“भाजपा पैसे की ताकत से भले भीड़ जुटा ले, लेकिन उस भीड़ में निषाद समाज का एक भी व्यक्ति नहीं होगा। निषाद समाज अब भाजपा के साथ नहीं जाएगा।”
उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी कि यदि उनमें साहस है तो सम्मेलन में केवल निषाद समाज के नाम पर हाथ उठाकर देखे, सारा भ्रम दूर हो जाएगा।
🔥
“निषाद समाज का हर बेटा VIP के साथ”
सहनी ने कहा कि अब बिहार में कोई ऐसा निषाद समाज का युवक नहीं है जो VIP के साथ न हो। यहां तक कि जो दूसरे दलों में हैं, वे भी दिल से VIP के विचार और संघर्ष के साथ खड़े हैं। उन्होंने बोचहा उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि वहां के नतीजों ने भाजपा और NDA के “भ्रम” को चकनाचूर कर दिया।
🗳️
महागठबंधन की सरकार बननी तय: VIP प्रमुख
मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने को कहा। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनना तय है और VIP इसमें निर्णायक भूमिका निभाएगी।
🚨
बिहार में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
सहनी ने मुजफ्फरपुर में एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को मानवता पर कलंक बताया और कहा कि VIP पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा:
“बिहार में रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। समस्तीपुर में भी हाल ही में ऐसी ही एक वारदात हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।”