पटना/मुंगेर, 06 जुलाई | बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बताया कि मुंगेर शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-80 (एनएच-80) से जोड़ने वाली सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 21 करोड़ 89 हजार रुपये की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
चुआबाग से हसनगंज बजरंगबली चौक तक होगा चौड़ीकरण
इस योजना के तहत चुआबाग से खनकाह रहमानी उर्दू कॉलेज, तेल गोदाम (मकससपुर), कासीम बाजार थाना होते हुए एनएच-80 (हसनगंज बजरंगबली चौक) तक की सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। यह मार्ग मुंगेर शहर के लिए आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके बेहतर होने से न केवल शहर के भीतर यातायात सुगम होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना सिर्फ बुनियादी ढांचे तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुंगेर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर में सुविधाजनक सड़कें पर्यटकों के आगमन को प्रोत्साहित करेंगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
कार्य जल्द होगा प्रारंभ
श्री चौधरी ने बताया कि पथ निर्माण विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना प्राथमिकता सूची में है और इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में सड़कों के बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय और टिकाऊ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
20 वर्षों में बदली है सड़क नेटवर्क की तस्वीर
उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले दो दशकों में सड़क नेटवर्क में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक सड़कों का विस्तार, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण ने आम जनता के जीवन को सहज बनाया है।
