Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कनकई और महानंदा नदी पर बनेंगे नए पुल: सीएम नीतीश

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2025
IMG 20250122 WA0006 scaled

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि किशनगंज-ठाकुरगंज पथ में महानंदा नदी पर तथा असुरा घाट एवं निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर नए पुल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को किशनगंज जिले में प्रगति यात्रा के दौरान कई घोषणाएं की। जिले की 235 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने ठाकुरगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत पटेश्वरी स्थित ग्राम कटहलडांगी में प्रस्तावित ठाकुरगंज बाईपास रोड संबंधी समस्याओं का स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज बाइपास का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराएं। प्रस्तावित ठाकुरगंज बाईपास की कुल लंबाई चार किलोमीटर तथा चौड़ाई 10 मीटर है। अधिकारियों ने 65,350 किमी लंबी पूर्णिया एवं किशनगंज जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-39 (बायसी बहादुरगंज दिधल बैंक) पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा प्रस्तावित असूरा-निश्नद्रा घाट पुल एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य के संबंध में भी मुख्यमंत्री को वितृस्त जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्राम कटहलढांगी (ठाकुरगंज) का भ्रमण कर कार्यों का जायजा लिया तथा लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से किशनगंज जिला अंतर्गत कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें आठ मवेशी आश्रय स्थल का उद्घाटन, पटेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या-5 में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन, जीविका संगठन कार्यालय भवन का शिलान्यास, पटेश्वरी स्वागत द्वार-सह-पेवर ब्लॉक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उद्घाटन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास शामिल है।

 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोतिहारी की हालामाला ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 में आदर्श ग्राम पंचायत के मॉडल को देखा। इस आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल के बनाए गए विभिन्न भवनों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, समेकित बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, परिवहन विभाग के स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविकोपार्जन के लिए 11 हजार 486 स्वयं सहायता समूहों को 137 करोड़ रुपये, 2305 स्वयं सहायता समूहों को 14 करोड़ 33 लाख रुपये और 306 स्वयं सहायता समूहों को पांच करोड़ 40 लाख का चेक जीविका दीदियों को प्रदान किया। इसके बाद सीएम ने गोवर्द्धन प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने महेशब्थना स्थित जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया।

बैठक में ये रहे उपस्थित

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के सुदूरवर्ती इलाकों से छह घंटे में लोग पटना पहुंचते हैं। अब इस लक्ष्य को घटाकर पांच घंटे किया गया है। समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, विधायक इजहार असफी, इजहारुल हुसैन, अनजार नईमी, जिला परिषद अध्यक्षा रुकईया बेगम, विधान पार्षद ललन सर्राफ आदि उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading