Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमुई के झाझा में दिखा दुर्लभ हिमालयन गिद्ध

ByKumar Aditya

जनवरी 22, 2025
file 2025 01 21T16 52 18 1024x768 1

झाझा (जमुई)। विलुप्ति के कगार पर पहुंचे हिमालयन गिद्ध (वल्चर) को मंगलवार को झाझा के नागी-नकटी पक्षी अभयारण्य के मध्य एक वृक्ष पर सुकून के पल बिताते देखा गया है। कठबजरा के जंगली क्षेत्र में इत्मीनान से बैठकर सुस्ताते हिमालयन वल्चर पर इत्तेफाकन नागी के बर्ड गाइड संदीप कुमार की नजर पड़ी। संदीप की सूचना पर वनपाल अनीश कुमार, बर्ड गाइड मनीष यादव, श्याम कुमार, फॉरेस्ट गार्ड मनोरंजन कुमार एवं ईडीसी के अध्यक्ष सहदेव यादव भी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अनुसार यह गिद्ध हिमालयन गिद्धों के एसीपीट्रिडी परिवार से संबंधित है।

गिद्ध को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग लगातार गिद्ध दर्शन को लेकर उत्साहित हैं। इधर, डीएफओ तेजस जायसवाल ने बताया कि नागी पक्षी क्षेत्र में गिद्ध के देखे जाने से वनकर्मियों के अलावा वन क्षेत्र पर रिसर्च करने वालों में भी उत्साह देखा जा रहा है।फिलहाल अभी एक ही है और यह नर गिद्ध है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading