images 14 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता पर बोझ, अमूल के बाद अब सुधा ने भी बढ़ाए दूध के दाम

पटना, 21 मई 2025।महंगाई से पहले से ही जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने सुधा ब्रांड के दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें गुरुवार, 22 मई 2025 से प्रभावी होंगी।

COMFED के आदेश के अनुसार:

  • सुधा शक्ति, जो पहले ₹55 प्रति लीटर थी, अब ₹57 में मिलेगी।
  • सुधा गाय का दूध ₹52 से बढ़कर ₹54 प्रति लीटर हो गया है।
  • सुधा गोल्ड (फुल क्रीम दूध) ₹62 से बढ़कर ₹65 प्रति लीटर हो गया है।

हालांकि फिलहाल सुधा के अन्य उत्पादों — जैसे दही, घी, लस्सी और पेड़ा — की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इनकी दरों में भी जल्द वृद्धि हो सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले अमूल डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि की थी। अब सुधा द्वारा की गई यह बढ़ोतरी भी लोगों की घरेलू बजट पर सीधा असर डाल रही है।

चुनावी माहौल में महंगाई बनी चुनौती

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफा आम जनमानस के लिए बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। दूध जैसी आवश्यक वस्तु के दामों में वृद्धि से न केवल घरेलू उपभोक्ता प्रभावित होंगे, बल्कि इससे जुड़ी अन्य वस्तुओं की कीमतों में भी बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

दैनिक उपयोग में आने वाले अमूल और सुधा जैसे ब्रांड का दूध हर वर्ग के उपभोक्ता की आवश्यकता है। ऐसे में कीमत में वृद्धि का असर गरीब और मध्यम वर्ग पर सबसे अधिक पड़ेगा।