
झील के सौंदर्यीकरण व बुनियादी सुविधाओं पर ज़ोर, स्थानीय युवाओं के लिए खुलेगा रोजगार का रास्ता
भागलपुर, 21 मई 2025।भागलपुर के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री प्रदीप कुमार सिंह (भा.प्र.से.) ने नवगछिया प्रखंड स्थित जगतपुर झील का निरीक्षण कर वहाँ चल रहे पर्यटन आधारित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। प्रशासन का उद्देश्य इस प्राकृतिक जलस्रोत को एक पर्यावरणीय और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिले।
निरीक्षण के दौरान नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। डीडीसी ने झील के सौंदर्यीकरण, पथ निर्माण, जल संरक्षण, हरित क्षेत्र विस्तार, तथा पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायज़ा लिया।
गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष बल
श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए ताकि निकट भविष्य में यह स्थल स्थानीय नागरिकों के लिए भ्रमण और रोजगार का स्रोत बने, साथ ही बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित कर सके।
सांस्कृतिक और रोजगारपरक दृष्टिकोण से विकास
डीडीसी ने कहा कि झील के आसपास स्वच्छता, हरित क्षेत्र का सृजन और स्थानीय सांस्कृतिक विशेषताओं का समावेश पर्यटन को और सशक्त करेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि प्रशासन की योजना है कि स्थानीय युवाओं को पर्यटन आधारित रोजगार से जोड़ा जाए और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
नवगछिया को पर्यटन मानचित्र पर लाने की पहल
यह प्रयास नवगछिया को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। झील के समग्र विकास से न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित किया जा सकेगा।