Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
jee neet 1678609176064 1678609176327 1678609176327

भागलपुर, 3 मई — राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) रविवार, 4 मई को भागलपुर जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार जिले में कुल 5,281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रवेश समय को लेकर सख्ती

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

परीक्षा केंद्रों की सूची:

  • उच्च विद्यालय, सबौर
  • जीआईएस, सबौर
  • मारवाड़ी पाठशाला
  • एसआर इंटर स्कूल, नाथनगर
  • एसएस गर्ल्स हाई स्कूल, घोषी टोला
  • एसएस विद्या निकेतन
  • टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल
  • मिरजानहाट हाई स्कूल
  • एसएम गर्ल्स इंटर स्कूल, मिरजानहाट
  • इंटरस्तरीय स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास, बरारी
  • नवस्थापित जिला स्कूल
  • राजकीय गर्ल्स इंटर स्कूल
  • खरमनचक स्थित केंद्र
  • +2 जिला स्कूल

साइबर अपराध को लेकर एडवाइजरी जारी

परीक्षा को लेकर आर्थिक अपराध इकाई और पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध मैसेज या कॉल से सतर्क रहें और उसे नजरअंदाज करें। परीक्षा के दौरान साइबर ठगी की आशंका से इनकार नहीं किया गया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें