WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0111 scaled

भागलपुर — विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडेय ने शुक्रवार को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया, एनडीए के संकल्प पत्र की प्रमुख बातों की जानकारी दी और स्थानीय विकास की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की।

रोहित पांडेय ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत श्री नारायण साह मंडल से की और क्रमशः अलीगंज दुर्गा स्थान, सुबोध शर्मा जी का दुर्गा स्थान, अम्बाबाग, पासी टोला, जीमरवाना मैदान, मिरजानहाट उच्च विद्यालय, मोहदीनगर मेन रोड, हसनगंज, सिकंदरपुर (पनहट्टा), बाल्टी कारखाना चौक, अम्बे रोड और जरलाही समेत कई इलाकों में लोगों से मुलाकात की।

हर जगह स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, महिलाओं और युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याएँ साझा कीं — जिनमें मुख्य रूप से सड़क, जल निकासी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएँ शामिल थीं।

रोहित पांडेय ने जनता को भरोसा दिलाया कि एनडीए की सरकार बनने के बाद भागलपुर के विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा —

“भागलपुर बदलाव चाहता है — ऐसा बदलाव जो विकास, रोजगार और सुशासन लेकर आए। बिहार में सुशासन की सरकार है, अब समय है कि भागलपुर भी इस सुशासन की धारा में पूरी तरह से जुड़े। हमारा संकल्प है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।”

उन्होंने आगे कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र जनता के भरोसे और भविष्य की गारंटी का दस्तावेज़ है, जिसमें एक करोड़ रोजगार, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढाँचे के विकास जैसे ठोस वादे शामिल हैं।

जनसंवाद के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और युवा उपस्थित रहे। लोगों के उत्साह ने यह संकेत दिया कि भागलपुर इस बार स्थिरता और विकास के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें