पटना/मोकामा: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को इलाके में तनाव फैल गया। गुरुवार को हुई हत्या के बाद शुक्रवार को शव यात्रा के दौरान भी तनाव की खबर सामने आई है।
शव यात्रा के दौरान पत्थरबाजी
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को शव यात्रा जब पंडारक थाना क्षेत्र के पास पहुंची, तभी दुलारचंद यादव के समर्थकों और विरोधी पक्ष के लोगों के बीच झड़प हो गई। सुत्रों के अनुसार, इस दौरान पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
समर्थकों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला किया, जबकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल का प्रयोग किया।
लल्लू मुखिया के समर्थन में सक्रिय थे दुलारचंद यादव
जानकारी के मुताबिक, मृतक दुलारचंद यादव पिछले कुछ दिनों से जनसुराज प्रत्याशी लल्लू मुखिया के समर्थन में सक्रिय थे और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि इसी विवाद के चलते गुरुवार को तारतार गांव में उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
परिजनों ने अनंत सिंह पर लगाया आरोप
हत्या के बाद मृतक के पोते रविरंजन यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा —
“मेरे दादा लोकतांत्रिक तरीके से अनंत सिंह के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। हम लोग पढ़े-लिखे हैं, ए.के-47 वाले नहीं। अब पुलिस असली अपराधियों को बचा रही है।”
घर की महिलाओं ने भी पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि “अनंत सिंह ने ही हत्या करवाई है।”
तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद मोकामा और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लगातार फ्लैग मार्च और गश्त बढ़ा दी है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया है।